स्टेयरिंग हुआ जाम तो छोटा हाथी पलटा धड़ाम- मचा चौतरफा कोहराम

सिखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कराया जा रहा है।

Update: 2022-11-10 06:12 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के प्रमुख इस्लामिक धार्मिक स्थल कलियर शरीफ के लिए जा रहे जायरीनों को लेकर जा रहा छोटा हाथी स्टेरिंग जाम होने की वजह से सड़क पर पलटा खा गया, जिससे उसमें बैठे जायरीन सड़क पर गिर पड़े। हादसा होते मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए छोटा हाथी से गिरे लोगों को उठाया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए जायरीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर के रहने वाला ताज मोहम्मद अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर छोटा हाथी से कलियर शरीफ की यात्रा पर जा रहा था। गंगनहर पटरी मार्ग से होता हुआ जा रहा यह छोटा हाथी जैसे ही जनपद मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के काटका पुल से जौली पुलिस चौकी की तरफ आगे बढ़ा तो अचानक छोटे हाथी का स्टेरिंग जाम हो गया जिसके चलते वह सड़क पर पलटा खा गया। इस हादसे में ताज मोहम्मद के परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए। छोटा हाथी के पलटते ही मौके पर चीफ पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके की तरफ दौड़े। घटनास्थल पर पहुंची थाना सिखेड़ा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों की मदद की और छोटा हाथी को सीधा करने के बाद घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News