सपा ने प्रियंका को दिया टिकट- बनाया एमएलसी प्रत्याशी
चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत आज एमएलसी पद के उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।;
कानपुर। खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत आज एमएलसी पद के उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। कमिश्नर दफ्तर में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया को 12 जनवरी तक चलाया जाएगा। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
बृहस्पतिवार को कानपुर में खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कमिश्नर दफ्तर में सवेरे 11.00 बजे से लेकर 3.00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत दावेदारों को नामांकन पत्र बेचे गए हैं। उधर जातिगत समीकरणों के आधार पर गणित बैठाने में लगे ज्यादातर राजनीतिक दलों की ओर से अभी तक अपने उम्मीदवारों का चयन नहीं किया गया है। परंतु टिकट के दावेदार राजधानी लखनऊ में अपनी अपनी पार्टी के दफ्तरों पर डेरा डाले हुए पड़े हैं। इसी गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी ने स्नातक सीट पर डॉ कमलेश यादव एवं शिक्षक सीट पर उन्नाव की रहने वाली प्रियंका यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने विधानसभावार एक तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया है।