दक्षिणी ध्रुव के सबसे बड़े हिंदू मंदिर एवं सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन

हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।;

Update: 2025-02-03 09:52 GMT

नई दिल्ली। सनातन संस्कृति विदेश तक पहुंच रही है। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सबसे बड़े हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दक्षिणी ध्रुव के सबसे बड़े हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन किया गया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका में हिंदू समुदाय के लोगों की आबादी दो प्रतिशत से भी कम है। लेकिन यह देश के भारतीय समुदाय में सबसे अधिक प्रचलित धर्म है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं ने सनातन संस्कृति को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की।

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज ने इस समारोह का नेतृत्व किया और सनातन संस्कृति को विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति बताते हुए लोगों से इसे जुड़ने का आह्वान किया।Full View

Tags:    

Similar News