एंटी करप्शन का छापा- रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

Update: 2025-04-25 06:06 GMT

हरदोई। राजधानी लखनऊ से पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने विकास खंड परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी को₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जनपद के बेहंदर विकास खंड परिसर में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राजधानी लखनऊ से पहुंची एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने छापा मार कार्यवाही करते हुए तुरना रूद्र पीपरचक ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश यादव को₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम को की गई शिकायत में बताया था कि ग्राम पंचायत में राज्य वित्त एवं मनरेगा कन्वर्जेंस योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग मार्ग और सीसी रोड का निर्माण कराया गया था, पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे हो चुके इस काम का 178682 रुपए का भुगतान लंबित था।

ग्राम प्रधान अनीता देवी के पति नीलम कुमार ने कई मर्तबा भुगतान के लिए ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया था। लेकिन वह कमीशन के तौर पर रुपयों की मांग कर रहा था। इसके बाद नीलम कुमार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। लखनऊ से पहुंचे टीम प्रभारी नुरुल हुदा के अगुवाई में एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने बेहंदर विकासखंड दफ्तर में जाल फैलाया गया और रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अरेस्ट किए गए ग्राम विकास अधिकारी को कोतवाली ले जाया गया, जहां एंटी करप्शन प्रभारी की शिकायत पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Similar News