थूक लगी रोटी वाले वीडियो को लेकर सोनू सूद व कंगना में घमासान
सोनू सूद ने लिखा है कि हमारे भगवान श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे, तो मैं क्यों नहीं खा सकता?
नई दिल्ली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुली दुकानों पर उनके मालिकों के नाम लिखे जाने को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की ओर से किए गए ट्वीट पर एक यूजर द्वारा टैग करके लिखे गए कि थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल करनी चाहिए ताकि भाईचारा बना रहे, अब सोनू सूद इस वीडियो पर कमेंट करके फंस गए हैं। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद के जवाब को लेकर कहा है कि सोनू जी भगवान और धर्म पर अपने व्यक्तिगत निष्कर्ष के आधार पर खुद की रामायण डायरेक्ट करेंगे।
दरअसल श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2024 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य के कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुली दुकानों के मालिकों के नाम लिखे जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के इन आदेशों को लेकर सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा था कि हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट लगी होनी चाहिए। जिस पर लिखा हो मानवता। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक दुकानदार लोगों के खाने में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। एक यूजर सुधीर मिश्रा ने सोनू सूद को उक्त वीडियो टैग करके लिखा कि थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल करनी चाहिए ताकि मानवता और भाईचारा बना रहे।
यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा है कि हमारे भगवान श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे, तो मैं क्यों नहीं खा सकता? हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई। बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम। शनिवार को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के इसी ट्वीट से जुड़ी एक न्यूज़ को रिपोर्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा है आगे सोनू जी भगवान और धर्म पर अपने व्यक्तिगत निष्कर्ष के आधार पर अपनी खुद की रामायण डायरेक्ट करेंगे वह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।