आग लगने से इतने घर जलकर खाक, नाबालिग, दमकलकर्मी झुलसे

राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर लगी भीषण आग में कम से कम सात घर जलकर खाक हो गए।

Update: 2022-12-15 12:21 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर लगी भीषण आग में कम से कम सात घर जलकर खाक हो गए। जबकि एक नाबालिग और एक दमकलकर्मी झुलस गए हैं।

अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों ने कहा कि मंसूर कॉलोनी बेमिना में आज तड़के करीब तीन बजकर छह मिनट पर आग लगी, जिसमें तीन एक मंजिला रिहायशी मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आस-पास के दो अन्य घरों की खिड़कियां भी आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से अग्निशमन कर्मचारी मेहराजुद्दीन और नाबालिग आसिफ अहमद अहंगर झुलस गए हैं। नाबालिग काे उपचार के लिए शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सौरा में स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। एक और अन्य आग की घटना में शांगपोरा हब्बाक और ज़फरान कॉलोनी महजूर नगर में दो अन्य आवासीय मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News