बर्फबारी ने थामी जिंदगी की रफ्तार- चार नेशनल हाईवे बंद- फिर से....

उधर जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे को फिलहाल हल्की गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है।;

Update: 2025-03-02 06:01 GMT

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी इलाकों में चल रहा बारिश और बर्फबारी का दूर कुछ कम हो गया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में हुए लैंडस्लाइड की वजह से अभी तक सड़कें बंद है, चार नेशनल हाईवे तथा 480 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही का सिलसिला अभी तक बंद चल रहा है।

रविवार को देश के पहाड़ी इलाकों में चल रहा बारिश और बर्फबारी का दूर कुछ हल्का हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज रात एक बार फिर से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, इसके असर की वजह से 3 मार्च के बाद एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।


उधर हिमाचल प्रदेश में हुए लैंडस्लाइड की वजह से चार नेशनल हाईवे के साथ राज्य की 480 सड़के गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी हुई है। हिमाचल के कुल्लू जनपद के भुंतर में सबसे ज्यादा 112 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। कुल्लू जनपद के कोठी में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बर्फबारी होने से लोगों की जिंदगी की रफ्तार थम गई है।

उधर जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे को फिलहाल हल्की गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News