श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई- हाथी घोड़े पर निकले साधु संत

प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत आज श्री पंचायत महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई निकली है।

Update: 2025-01-02 10:53 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई निकाली जा रही है। हजारों साधु संत हाथी घोड़े एवं रथ पर सवार होकर निकले हैं।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत आज श्री पंचायत महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई निकली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जा रही पेशवाई में 1000 से भी ज्यादा साधु संत हाथी घोड़े एवं रथ पर सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकले हैं।


पेशवाई की शुरुआत बाघंबरी अखाड़े के सामने बने महानिर्वाणी अखाड़े के भवन से हुई है। भवन से निकली पेशवाई संगम रेलवे लाइन से होते हुए बक्शी बांध की तरफ पहुंचेगी। पेशवाई के स्वागत के लिए पूरे रास्ते पर खड़े हजारों लोग साधु संतों पर फूल बरसते हुए उनका स्वागत कर रहे हैं।

पेशवाई में नागा संन्यासी, महंत, श्री महंत, मंडलेश्वर एवं महामंडलेश्वर शामिल हुए हैं। नागा संन्यासी तरह-तरह के करतब दिखाते हुए चल रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग अपने दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News