वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला- पथराव कर हथियार छिनने की कोशिश
लोगों को डराने के लिए जब पुलिस ने अपनी पिस्तौल निकाली तो भीड़ ने उससे हथियार छीनने का प्रयास किया।
दरभंगा। कोर्ट से जारी हुए गिरफ्तारी एवं कुर्की वारंट के अंतर्गत दो वारंटियों को गिरफ्तार करके ले जा रही पुलिस पर इकट्ठा हुई महिला पुरुषों की भीड ने जानलेवा हमला बोल दिया। भीड़ ने पुलिस के ऊपर जमकर पथराव किया और उसके हथियार छीनने की कोशिश की। इस हमले में दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही जख्मी हुआ है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
समस्तीपुर कोर्ट की ओर से जारी किए गए गिरफ्तारी एवं कुर्की वारंट के अंतर्गत पुलिस दरभंगा जन पद के दो वारंटियों को गिरफ्तार करके ले जा रही थी। इसी दौरान इकट्ठा हुए महिला पुरुषों ने वारंटियों को ले जाने का विरोध करते हुए पुलिस टीम के ऊपर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई। लोगों को डराने के लिए जब पुलिस ने अपनी पिस्तौल निकाली तो भीड़ ने उससे हथियार छीनने का प्रयास किया।
पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने मौके पर हिंसा पर उतारू भीड़ को लाठी चार्ज करते हुए खदेड दिया। इस दौरान लोगों ने मौके पर टायर जलाकर आगजनी भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगरनाथ रेड्डी जलरेड्डी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और भीड़ को दूर तक दौड़ाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया।
इस हमले में घायल हुए एक दरोगा एवं दो कांस्टेबल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने पुलिस के ऊपर हमला किया है।