सड़क किनारे अलाव ताप रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर

अस्पताल में भर्ती कराएं गये शफीक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

Update: 2025-01-05 04:57 GMT

बिजनौर। सड़क किनारे अलाव जलाकर ताप रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार करने जोरदार टक्कर मारकर अस्पताल पहुंचने को मजबूर कर दिया। अस्पताल में भर्ती कराए गए व्यक्ति की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव हरिया वाला का रहने वाला 45 वर्षीय शफीक सड़क किनारे घर के बाहर अलाव जलाकर ताप रहा था।

वातावरण में व्याप्त कोहरे की कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही कार ने अलाव ताप रहे शफीक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही दूर जाकर गिरा शफीक घायल हो गया।

मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े परिजन घायल हुए शफीक को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। अस्पताल में भर्ती कराएं गये शफीक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News