व्यवसायी से जबरन वसूली के मामले में पुलिसकर्मी, पत्रकार सहित सात गिरफ्तार

पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक पुलिस तथा एक पत्रकार भी शामिल शामिल है।

Update: 2021-08-22 15:44 GMT

पालघर। महाराष्ट्र के भायंदर में एक व्यवसायी और उसके दोस्त का कथित तौर पर अपहरण और जबरन वसूली करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक पुलिस तथा एक पत्रकार भी शामिल शामिल है।

नवघर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चार लोगों ने 14 अगस्त को समीर सकपाल नाम के व्यवसायी तथा उसके दोस्त का अपहरण किया तथा कार से उन्हें सुनसान जगह पर लेकर गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ितों पर पिस्तौल तान दी और उन्हें बताया कि कार में सवार लोग नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हैं। उन लोगों ने पीड़ितों को मुठभेड़ में मारने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को छोड़ने के लिए 12 लाख रुपये की मांग की। बाद में उन लोगों ने पीड़ितों के पॉकेट से 50 हजार रुपये तथा 15 हजार रुपये का लॉकेट छीन लिया। पुलिस के मुताबिक जब पीड़ित का दोस्त पैसा लेकर पहुंचा, तो आरोपियों उसे पुलिसकर्मी समझ लिया और पीड़ितों को एक अन्य सुनसान जगह पर लेकर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को वहीं छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर भारतीय दंड संहित की संबंधित धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार है और पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।




 


वार्ता

Tags:    

Similar News