रेपिस्ट को सुनाई उम्रकैद की सजा- दोषी ने फेंकी जज के ऊपर चप्पल
एक मासूम बच्ची को अपनी हवश को शिकार बनाने के बाद मौत के घाट उतार दिया था
गांधीनगर। एक मासूम बच्ची को अपनी हवश को शिकार बनाने के बाद मौत के घाट उतार दिया था। कोर्ट में मामला जाने के बाद जज ने उसे सजा सुना दी, जिसके बाद दोषी ने अपनी चप्पल निकालकर जज के ऊपर फेंक दिया, जो विटनेस बॉक्स के पास ही गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत निवासी युवक ने बीती 30 अप्रैल को एक प्रवासी मजदूर की मासूम पुत्री को अकेला पाकर दोषी ने चॉकलेट दिलाने के बहाने से उसका अपहरण करके सुनसान स्थान पर ले गया, वहां पर उसने बच्ची के साथ रेप किया। इसके बाद यह युवक ने मासूम बच्ची बच्ची को गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के पश्चात हजीरा पुलिस स्टेशन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम सहित संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोर्ट में अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किये गये 26 गवाहों के बयानों को ध्यान में रखा। कोर्ट ने आदेश सुनाने से पूर्व 53 दस्तावेजी साक्ष्यों पर भी विचार किया। इसके पश्चात रेप और पांच वर्षीय मासूम बच्ची के रेप कर हत्या के मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पोक्सो न्यायधीश पीएस काला की कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के पश्चात दोषी गुस्से में आ गया और उसने जज की तरफ अपनी चप्पल फेंक दी। बताया गया कि दोषी पाये गये व्यक्ति के मोबाइल में अश्लील वीडियो के साथ ही जानवरों की अश्लील क्लिप भी मिली थी। बताया जा रहा है कि दोषी पाया गया व्यक्ति पहले भी नाबालिग लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या कर चुका था।