फरियादी को मुर्गा बनाकर बुरे फंसे SDM साहब- सीएम ने सुनाई..

वायरल हुई वीडियो के बाद एसडीएम साहब सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे हैं।;

Update: 2023-09-17 11:05 GMT

बरेली। गांव के शमशान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचने वाले फरियादी को दफ्तर में मुर्गा बनाने वाले एसडीएम बुरी तरह से फंस गए हैं। वायरल हुई वीडियो के बाद एसडीएम साहब सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को दो टूक संदेश दिया है।दरअसल बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर निवासी कुछ लोग गांव के श्मशान घाट पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत लेकर एसडीएम मीरगंज के दरबार में पहुंचे थे। इस दौरान एसडीएम ने एक ग्रामीण को चेंबर में ही मुर्गा बना दिया था।

फरियादियों में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली थी। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी ने आनन-फानन में एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। सोशल मीडिया के माध्यम से अब एसडीएम साहब चारों तरफ आलोचना का शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए दफ्तर में फरियादी को मुर्गा बनाने के प्रकरण पर गहरी नाराजगी जताते हुए अफसरों को दो टूक संदेश दिया है कि वह आदतों में बदलाव लाते हुए फरियादियों की शिकायतों का निराकरण करें।

इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार को मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए फरियादी को दफ्तर में मुर्गा बनाने वाले अफसर को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच करानी चाहिए अन्यथा न्यायालय इसका स्वत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही को आगे आए।

Full View

Tags:    

Similar News