SDM ने चलाई साइकिल- सड़को पर देखी आंशिक लॉकडाउन की हकीकत

आंशिक लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए एसडीएम साइकिल पर सवार होकर नगर के बाजारों में निकले।

Update: 2021-05-22 11:09 GMT

सहारनपुर। कस्बा गंगोह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की महामारी के विस्तार को रोकने के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए एसडीएम साइकिल पर सवार होकर नगर के बाजारों में निकले। इस दौरान सडकों पर बिना वजह घूमने के लिये निकले कोरोना से लापरवाह लोगों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई।    


शनिवार को एसडीएम गंगोह हिमांशु नागपाल साइकिल पर सवार होकर कस्बे में लगाए गए आंशिक लॉकडाउन की हकीकत जानने के लिए बाजारों में निकले। पुलिस की मौजूदगी के बीच आंशिक लॉकडाउन में कस्बे की सड़कों पर बेवजह घूमते मिले लोगों की जमकर क्लास लेते हुए उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान कई लापरवाह लोगों की एसडीएम ने सड़क पर ही उठक बैठक भी लगवाई।

एसडीएम को साइकिल पर सवार होकर बाजारों में घूमता हुआ देखकर पुलिसकर्मियों के भी कान खड़े हो गए। जिसके चलते उन्होंने डंडा संभालते हुए लोगों को आंशिक लॉकडाउन के नियमों का पाठ पढ़ाया। नगर भ्रमण के दौरान एसडीएम हिमांशु नागपाल ने लोगों को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का हवाला देते हुए संक्रमण के प्रति गहरी सतर्कता बरतने के लिए कहा और हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति बिना वजह सड़कों पर निकल कर कोरोना के विस्तार का कारण ना बने।

एसडीएम हिमांशु नागपाल ने नगर भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर भी अपनी गहरी नाराजगी जताई और पालिका अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि समूचे प्रदेश के साथ-साथ जनपद सहारनपुर में भी आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी गई है। जगह-जगह पुलिस के बावजूद लोग बिना वजह सड़कों पर निकल कर भीड के हालात उत्पन्न कर रहे हैं। जिसके चलते उम्मीद के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है।

Tags:    

Similar News