दफ्तर में मुर्गा बनाना SDM को पड़ा भारी- गिरी गाज- भेजे गए मुख्यालय
शिकायत पर फरियादी को ही रिमांड पर लेने वाले SDM को पद से हटाकर अब मुख्यालय भेज दिया गया है।;
बरेली। अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए फरियादी को दफ्तर में मुर्गा बनाना एसडीएम को भारी पड़ गया है। शिकायत पर फरियादी को ही रिमांड पर लेने वाले एसडीएम को पद से हटाकर अब मुख्यालय भेज दिया गया है। एसडीएम के दफ्तर में फरियादी को मुर्गा बनाने और इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को पद से हटाए जाने के मामले को लेकर अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जनपद बरेली के मीरगंज तहसील में रहने वाला फरियादी पप्पू सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत लेकर एसडीम मीरगंज उदित पंवार ने फरियादी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को गुस्से में आकर दफ्तर के एक कोने में फेंकते हुए फरियादी को मुर्गा बनने का फरमान सुना दिया। एसडीएम के इस आदेश को सुनते ही मीरगंज थाना क्षेत्र के मंडनपुर गांव के रहने वाले 42 वर्षीय पप्पू की घिग्घी बंध गई। गांव में शमशान की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत के बदले मुर्गा बनने की सजा उसे वैसे तो नागवार लगी। मगर एसडीएम के आदेश के बाद वह दफ्तर में ही मुर्गा बन गया।
काफी समय तक दफ्तर के भीतर मुर्गा बने रहे पप्पू को देखकर एसडीएम मंद मंद मुस्कान में भीतर ही भीतर मुस्कुराते रहे। उन्हें इस बात का विश्वास था कि पप्पू के मुर्गा बनने के बाद अब कोई अन्य फरियादी जमीन पर अवैध कब्जे आदि की शिकायत लेकर नहीं आएगा। लेकिन एसडीएम को दफ्तर में फरियादी को मुर्गा बनाना उस समय भारी पड़ गया जब किसी व्यक्ति ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मुर्गा बनाने वाले एसडीएम पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें तहसील से हटाकर जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया है। उनकी जगह अब पीसीएस देश दीपक को मीरगंज का नया एसडीएम बनाया गया है।