12 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल- शिक्षकों को स्कूल में आना होगा

12 फरवरी तक बंद करने के निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों को स्कूलों में पहुंचने की हिदायत दी है।;

Update: 2025-02-07 05:51 GMT

प्रयागराज। श्रद्धालुओं का आगमन होने से महाकुंभ- 2025 में एक बार फिर से बढ़ रही भीड़ के मददेनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 12 फरवरी तक बंद करने के निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों को स्कूलों में पहुंचने की हिदायत दी है।

शुक्रवार को महाकुंभ- 2025 में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एक बार फिर से सजग हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 7 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी और शिक्षकों को छुट्टी के दौरान भी स्कूलों में आना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ- 2025 मेले में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है और संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं। अब आसपास के जनपदों के अलावा प्रयागराज शहर के लोगों ने भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचना शुरू कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News