पदयात्रा बंद करने की घोषणा के बाद भी प्रेमानंद महाराज ने दिए दर्शन

श्री कृष्ण शरणम में अपने घर से परिक्रमा मार्ग पर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में पैदल चलते हुए आते थे।;

Update: 2025-02-07 08:30 GMT

मथुरा। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर आश्रम की ओर से की गई बंद की घोषणा के बाद भी महान संत ने रास्ते में जमा भक्तों की भीड़ को दर्शन दिए, लेकिन आज वह गाड़ी में सवार होकर चौराहे तक पहुंचे थे और वहां उन्होंने भक्तों को दर्शन दिए।

शुक्रवार को भी मथुरा के वृंदावन में श्रद्धालु संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों से वंचित नहीं रहे हैं। शुक्रवार की तड़के प्रेमानंद महाराज ने रास्ते में जमा हुई भक्तों की भीड़ को अपने दर्शन दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर आश्रम की ओर से बृहस्पतिवार को बढ़ती हुई भीड़ और महाराज श्री के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी पदयात्रा बंद किए जाने का ऐलान किया था।

लेकिन शुक्रवार को आश्रम की इस घोषणा के बाद भी तड़के प्रेमानंद महाराज ने रास्ते में जमा भक्तों की भीड़ को दर्शन दिए। बताया जा रहा है कि यात्रा के लिए संत प्रेमानंद महाराज तड़के 4:00 बजे गाड़ी में सवार होकर आए थे और रास्ते में जमा भीड़ को दर्शन दिए। आमतौर पर प्रेमानंद जी महाराज छटीकरा मार्ग पर श्री कृष्ण शरणम में अपने घर से परिक्रमा मार्ग पर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में पैदल चलते हुए आते थे।

लेकिन आज वह गाड़ी में सवार होकर चौराहे तक पहुंचे और वहां खड़ी भक्तों की भीड़ को अपने दर्शन दिए। अहम बात यह रही कि आज की पदयात्रा के दौरान आमतौर पर रहने वाले बैंड बाजे या ढोल नगाड़े नहीं दिखाई दिए। आज तड़के प्रेमानंद महाराज की यात्रा बिना शोर शराब शराबे के रही। प्रेमानंद महाराज रोज की तरह पैदल नहीं दिखाई दिए बल्कि महाराज गाड़ी से चौराहे तक पहुंचे और यहां उन्होंने भक्तों से भेंट के बाद पदयात्रा की।Full View

Tags:    

Similar News