BJP की चिट्ठी के बाद LG का फरमान-15 करोड़ के ऑफर की ACB करेगी जांच
उपराज्यपाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो को अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के इस दावे की जांच के निर्देश दिए हैं।;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की ओर से मतगणना से पहले ही पार्टी के उम्मीदवारों को 15- 15 करोड़ का ऑफर दिए जाने का दावा किया जाने के मामले की बाबत बीजेपी की ओर से लिखी गई चिट्ठी पर कार्यवाही करते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मामले की जांच एसीबी को करने के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की राजनीति में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले ही बड़ा भूचाल आ गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए बगैर अपने उम्मीदवारों को 15- 15 करोड़ रुपए का ऑफर देकर उन्हें तोड़ने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट भी किया था, जबकि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई की ओर से की गई मामले की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपराज्यपाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो को अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के इस दावे की जांच के निर्देश दिए हैं।