सरनाईक ने सोमैया पर ठोका 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

Update: 2021-07-30 05:12 GMT

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे से शिव सेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने आधारहीन तथा गौरजिम्मेदार आरोप लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।   

विधायक प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सोमैया पिछले कई महीनों से मेरे खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता द्वारा लगाए गए आरोप न केवल आधारहीन तथा गैरजिम्मेदार है, बल्कि इससे उनका (सरनाईक) का अपमान भी हुआ है।

उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया मेरे खिलाफ मीडिया में बयान देने के अलावा बैनर लगाने सहित अन्य दुर्भावनापूर्ण तकनीकों का उपयोग करने में भी शामिल थे। शिव सेना विधायक सरनाईक ने कहा कि किरीट सोमैया की पत्नी तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) की जमीन पर शौचालयों के निर्माण और झूठे तरीकों का उपयोग करके पैसे प्राप्त करने के मामले में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि मैंने किरीट सोमैया की पत्नी के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है और सरकार ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है, इसी वजह से किरीट सोमैया नाराज हैं और मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं।

विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि उन्होंने (सरनाईक) प्रस्तावित मुकदमे की चेतावनी देने सहित सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है। उन्होंने बताया कि यह विशेष दीवानी मुकदमा ठाणे की अदालत में दायर किया गया है।



वार्ता

Tags:    

Similar News