बोला तालिबान-लोगों को देश छोड़ने की इजाजत नहीं-कर दी सडकें बंद

आशंकाओं के चलते अफगानिस्तान से लोग लगातार काबुल स्थित एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं;

Update: 2021-08-25 06:39 GMT

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद हफ्ते भर से भी ज्यादा समय से अफरा-तफरी का माहौल पसरा हुआ है। आशंकाओं के चलते अफगानिस्तान से लोग लगातार काबुल स्थित एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। जिससे कि वह यहां से फ्लाइट पकड़कर किसी और देश में जा सके। लेकिन तालिबान ने लोगों को देश छोड़ने की मनाही करते हुए उनको एयरपोर्ट जाने से रोकना शुरू कर दिया है।


तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने आयोजित की गई एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि उन्होंने एयरपोर्ट तक जाने वाली सभी सड़कें बाधित कर दी हैं। अफगान नागरिक अब एयरपोर्ट तक नहीं जा पाएंगे। सिर्फ विदेशी नागरिकों को ही बाधित की गई सड़क से एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत होगी। मुजाहिद ने कहा है कि बीते दिनों के भीतर जो भी अफगान नागरिक काबुल एयरपोर्ट पर जमा हुए हैं, उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को तालिबान की तरफ से कोई सजा नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने अमेरिकी सेना को काबुल से निकलने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है। जिसके चलते काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए जमा होने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि हम आगे अफगान नागरिकों को देश से बाहर ले जाने की इजाजत नहीं देंगे। अफगानिस्तान के चिकित्सकों और शिक्षको को देश छोड़कर नहीं जाना चाहिए। उन्हें अपनी खूबियों वाले क्षेत्र में यहीं पर काम करना चाहिए।

Tags:    

Similar News