इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर बवाल- पुलिस से भिड़े कांग्रेसी

कार्यकर्ताओं की भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।;

Update: 2025-02-24 09:54 GMT

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी और आधा दर्जन विधायकों के निलंबन के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई है। कार्यकर्ताओं की भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

सोमवार को जयपुर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी और कांग्रेस के आधा दर्जन विधायकों के निलंबन के मामले को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन गई है।


विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को उग्र होता देखकर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें की।


हालातों को नियंत्रण में करने के लिए 22 गोदाम सर्किल पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर कांग्रेसियों के मार्च को रोक दिया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

उधर बेरिकेडिंग के बीच बनाए गए मंच से कांग्रेस नेताओं ने लगातार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस पर पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए बेरिकेडिंग पर जमे कांग्रेसियों को खदूड दिया है और एक-एक करके कार्यकर्ताओं को अब हिरासत में लिया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News