बिना अनुमति के अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल- सैकड़ों लोग..
प्रशासन ने धरने पर बैठे लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रतिमा हटाने को लेकर तैयार नहीं है।;
बिजनौर। विवादित जमीन पर बगैर अनुमति के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। शिकायत पर एसडीएम द्वारा प्रतिमा को हटाने के निर्देश पर लोगों ने विरोध स्वरूप धरना देना शुरू कर दिया है।
सोमवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर जटट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ग्राम समाज की भूमि पर बगैर अनुमति के स्थापित किए जाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यह भूमि चकबंदी के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से स्वीकृत की गई थी, तकरीबन एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने उक्त स्थान पर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इस पर गांव के कुछ लोगों ने बिना अनुमति के प्रतिमा लगाने की शिकायत प्रशासन को की थी।
रविवार को एसडीएम अवनीश त्यागी और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के बाद बिना अनुमति के लगाई गई प्रतिमा को हटाने का निर्देश दिया था।
आज सोमवार को सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने प्रतिमा के पास पहुंचकर दरी बिछाकर धरना देना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह के मुताबिक जिस स्थान पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है वह जमीन विवादित है और इस मामले को लेकर अदालत में सुनवाई चल रही है।
प्रशासन ने धरने पर बैठे लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रतिमा हटाने को लेकर तैयार नहीं है।