हेट स्पीच मामले में पूर्व भाजपा विधायक का कोर्ट में सरेंडर- अग्रिम....

केरल हाईकोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।;

Update: 2025-02-24 12:30 GMT

तिरुवनंतपुरम। हेट स्पीच मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ने अदालत में आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस ने सरेंडर करने वाले पूर्व विधायक को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे पीसी जॉर्ज ने हेट स्पीच मामले में अदालत पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज ने अदालत में पेशी दी है। जॉर्ज की ओर से यह कदम उस समय उठाया है जब केरल हाईकोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

कोर्ट में आत्म समर्पण करने वाले पूर्व भाजपा विधायक को हिरासत में लेने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को भाजपा के पूर्व विधायक ने पुलिस से 24 फरवरी तक की मोहलत मांगी थी, जिससे वह जांच के लिए हाजिर हो सके।

लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह के मामलों में अदालत की ओर से आरोपी को जमानत देना समाज को गलत संदेश देगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज पर एक टेलीविजन चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप है।Full View

Tags:    

Similar News