रोडवेज बस की बोलेरो के साथ जोरदार टक्कर- 6 लोगों की मौत- अनेक घायल

फंसे ड्राइवर को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।;

Update: 2025-04-02 05:03 GMT

बुलढाणा। नेशनल हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस की बोलेरो के साथ टक्कर हो गई, इसी दौरान सड़क पर आ रही निजी भी इन गाड़ियों से भिड़ गई। यह भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 24 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस यात्रियों को लेकर खामगांव-शेगांव हाईवे से होती हुई अपने गंतव्य की ओर जा रही थी।

इसी दौरान यात्रियों से भरी रोडवेज बस की बोलेरो के साथ टक्कर हो गई। हादसा उस समय और अधिक भयंकर हो गया जब इस दौरान आ रही एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हुई इन दोनों गाड़ियों से टकरा गई।

ट्रिपल हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लग गए। निजी बस की हालत ऐसी हुई कि उसके भीतर क्षतिग्रस्त हुए केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 24 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News