वैश्य समाज की मीटिंग में युद्धवीर सिंह के ब्यान की निंदा- मंत्री कपिल..

सभा जनपद मुजफ्फरनगर और अखिल भारतीय वैश्य संगठन, वैश्य अग्रवाल सम्मेलन,;

Update: 2025-04-03 05:07 GMT

मुजफ्फरनगर। आज संयुक्त वैश्य समाज की एक आवश्यक बैठक लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर हुई, जिसकी अध्यक्षता वैश्य नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने की और संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट महामंत्री राजवंश सभा ने किया। जिसमें वैश्य् समाज के सभी घटक राजवंश सभा, श्री कदीम अग्रवाल सभा, वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर और अखिल भारतीय वैश्य संगठन, वैश्य अग्रवाल सम्मेलन,

वैश्य जागृति मंच और महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी, वैशय कुटुंब, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और माहेश्वरी सभा वैश्य उत्थान समिति, अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन सभी संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री एकत्रित हुए सभी ने अपने विचार रखे और युद्धवीर ने जो वैश्य समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की है उसके प्रति अपना रोष व्यक्त किया।


श्री कदीम अग्रवाल सभा के भवन मंत्री पवन बंसल ने कहा की वैश्य समाज हमेशा शालीनता का प्रतीक रहा है, हम कभी किसी से लड़ते नहीं लेकिन अगर सर पर आ जाए तो उसे कानूनी भाषा में सबक सिखाने का काम भी जानते हैं।

श्री मोहन तायल और सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज हमेशा सभी समुदाय का सम्मान करता है। वैश्य समाज के बारे में जो अभद्र टिप्पणी युद्ध वीर सिंह द्वारा की गई है उसकी वैश्य समाज कठोर निंदा करता है और उनके प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष से अनुरोध करता है कि वह अपना रुझान इस पर प्रकट करें।

यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा अभद्र टिप्पणी के लिए युद्धवीर को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और समाज मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा मैं समाज के साथ कंधे से कंधे मिलाकर वैश्य समाज के साथ खड़ा हूं और इस प्रकार की अभद्र भाषा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हम सब समाज का सम्मान् करते है वैश्य समाज में इस बात को लेकर बहुत रोष है, समाज के प्रति इस प्रकार की टिप्पणी असहनीय है।

कांति राठी और दिनेश बंसल, अनिल तायल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति हमारे समाज को छेड़ने का प्रयास करेगा तो हम उसकी ईट से ईट बजा देंगे।


सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने तय किया के कल दोपहर 12:00 बजे हम सब लोग मिलकर एक ज्ञापन एसएसपी को प्रेषित करेंगे और युद्धवीर के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दायर कराएंगे।

सभी वैश्य समाज के युवाओं ने कल कचहरी में जाकर एसएसपी को एक शिकायती पत्र देने का आह्वान किया।

मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गर्ग, शलभ गुप्ता एडवोकेट, कृष्ण गोपाल मित्तल, पवन बंसल, शिवकुमार संगल, मुकेश गुप्ता, अनिल तायल, भूपेंद्र गोयल, कांति राठी, अमित गुप्ता एडवोकेट, दीपक मित्तल सर्राफ, विपिन कुमार, राजेंद्र गर्ग, सुनील तायल, राजीव गोयल, कुलदीप कुमार गुप्ता, मयंक बंसल, अनिल बंसल, दिनेश बंसल, पवन सिंघल, सत्य प्रकाश रेशु, सुरेंद्र मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल, श्री मोहन तायल, कुलदीप मित्तल, रोहतास एडवोकेट, विनोद कुमार, रोहित सिंगला, पंकज सिंघल, कन्हैया गुप्ता, आलोक कुमार एडवोकेट, सत प्रकाश गोयल, ऋषभ गोयल, कृष्ण गोयल, विश्वदीप गोयल, कपिल कुमार गुप्ता एडवोकेट, मुकेश मित्तल, रचित गोयल, सौरभ मित्तल, अभिलक्ष मित्तल, परमार्थ मित्तल, अभिमन्यु मित्तल, पुरुषोत्तम सिंगल, अशोक कुमार सिंघल, पंकज राजवंशी, अनुराग, नीरज अग्रवाल , अशोक अग्रवाल, कपिल, जितेंद्र कुच्छल, संजय गर्ग, अनिल कंसल, मनीष गुप्ता, दिवांशु बंसल, रामकुमार बंसल, सचिन सिंघल ,अश्वनी सिंघल,हिमांशु गोयल,अभिमन्यु गर्ग आदि सैकड़ो वैश्य समाज के व्यक्ति उपस्थित हुए।Full View

Tags:    

Similar News