हुआ खुलासा- दहशत फैलाने को चलाई थी 25 किलोमीटर तक गोलियां

दहशत फैलाने की इस योजना में अन्य लोग भी शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार के करने के प्रयास चल रहे हैं।

Update: 2022-09-16 14:22 GMT

नई दिल्ली। बाइक सवार चार युवकों द्वारा अपनी हनक कायम करने के लिए तकरीबन 25 किलोमीटर तक बाइक दौड़ाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। दहशत फैलाने के लिए की गई इस फायरिंग की चपेट में लेकर 11 लोगों को घायल कर देने के मामले का पुलिस ने 2 दिन बाद खुलासा कर दिया है। बाइक दौड़ाकर दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने के सभी 4 आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए अभी जांच का काम चल रहा है। आरोपियों का मकसद दहशत फैलाना था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो कट्टे एवं पांच कारतूस बरामद किए हैं। दहशत फैलाने की इस योजना में अन्य लोग भी शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार के करने के प्रयास चल रहे हैं।

दरअसल नेशनल हाईवे पर इसी महीने की 13 सितंबर को दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने तकरीबन 25 किलोमीटर के दायरे में 5 स्थानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गोलियां बरसाई थी। गोली चलाने की इस घटना में 11 लोग गोली लगने से घायल हुए थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 2 दिनों से मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने इस सिलसिले में युवराज, केशव कुमार, सुमित कुमार एवं चुनचुन को गिरफ्तार किया है जो बेगूसराय के ही रहने वाले हैं। केशव कुमार को पुलिस द्वारा झारखंड के झाझा रेलवे स्टेशन पर दबिश देते हुए पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थी। नेशनल हाईवे-28 पर लगे 22 सीसीटीवी कैमरे पुलिस की टीमों द्वारा खंगाले गए। तब जाकर आरोपियों तक पुलिस के हाथ पहुंचे। चुनचुन पहले भी अपराध के मामले में जेल जा चुका है।

Tags:    

Similar News