केंद्र के वक्फ बोर्ड विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित- भाजपा विधायकों...
क्योंकि विधेयक में ऐसे प्रावधान शामिल है जो संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं।;
बेंगलुरु। विधानसभा में केंद्र सरकार की ओर से ले जा रहे वक्फ बोर्ड विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए इसे वापस लिए जाने की डिमांड की गई है। इस दौरान भाजपा के विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया।
कर्नाटक विधानसभा की ओर से केंद्र सरकार द्वारा ले जा रहे वक्फ बोर्ड विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटील द्वारा विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा सदन केंद्र सरकार से इस बात का आग्रह करता है कि वह वक्फ संशोधन विधेयक- 2024 को तुरंत वापस लेने की कार्यवाही करें। क्योंकि विधेयक में ऐसे प्रावधान शामिल है जो संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं।
वक्फ बोर्ड विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन से वाकआउट करते हुए बाहर आ गए थे।