सरदार पटेल को याद कर सपाइयों ने लिया एकता अखंडता का संकल्प

मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर श्रद्धा के साथ मनाई गई।

Update: 2023-10-31 11:52 GMT

मुजफ्फरनगर। जयंती पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश की एकता एवं अखंडता का संकल्प लिया।

मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित हुए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित उन्हे नमन किया।

इस मौके पर आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि देश की आजादी में वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका व संघर्ष के चलते उनको सरदार की उपाधि दी गयी तथा आजाद भारत मे 562 रियासतों में फैले देश को अपने मजबूत इरादों से रियासतों मे बंटे भारत को एकसूत्र में बांधकर देश की एकता अखण्डता को मजबूत करने के लिए उन्हें लौहपुरुष कहा गया।Full View

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के महत्वपूर्ण विचार कि हमें ऊंच-नीच, अमीर -गरीब जाति पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए, पर चलने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र पंवार नीटू, अमीर कासिम एडवोकेट, अमलेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, रमेश चंद शर्मा, रामशरण कश्यप, वीरेंद्र तेजियांन, पवन पाल, इकबाल कुरैशी, मीर हसन, अब्बास अली, रामपाल सिंह पाल, नवेद रंगरेज़, फरमान शेरनगर, दुर्गेश पाल, नदीम राणा मुखिया, मौहम्मद मेहंदी, हुसैन राणा, सईदुजम्मा धीरज त्यागी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News