वैक्सीनेशन में बना रिकॉर्ड- PM बोले-वेलडन इंडिया
देश में 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज दिये गये जो दैनिक वैक्सीनेशन के मामले में एक रिकार्ड है।
नई दिल्ली । देश में सोमवार को 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज दिये गये जो दैनिक टीकाकरण के मामले में एक रिकार्ड है।
इससे पहले गत पांच अप्रैल को एक दिन में 45 लाख वैक्सीन डोज दिये जाने का रिकार्ड बना था।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण के नये चरण के पहले दिन आज 80 लाख 95 हजार 314 लोगों को वैक्सीन के डोज दिये गये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण के बढ़ते आंकड़ों पर हर्ष जताया और कहा कि टीका 'सहस्राब्दी संकट' से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार है।
मोदी ने ट्वीट किया , " आज का रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या खुशी की बात है। टीका कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार बना है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने टीका लगाया और उन सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को धन्यवाद , जो इतनी सारी संख्या में नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वेलडन भारत।"
प्रधानमंत्री ने गत सात जून को एक प्रमुख नीतिगत बदलाव के तहत 18-44 वर्ष की आयु के लोगों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध कराने की घोषणा की थी और सभी नागरिकों से खुद को टीका लगाने तथा वैक्सीन लेने के योग्य अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान किया था।
मध्य प्रदेश ने आज सबसे अधिक 15,42,632 वैक्सीन डोज दिया गया। इसके बाद कर्नाटक में 10,67,734, उत्तर प्रदेश में 6,74,546, गुजरात में 5,02,173 और हरियाणा में 4,72,659 डोज दिये गये।
वार्ता