दीपावली के अवसर पर SRGC के विभिन्न कॉलेजो में हुई रंगोली प्रतियोगिताएं
श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न कॉलेजो में दीपोत्वसव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न कॉलेजो में दीपोत्वसव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई। इसी क्रम में श्री राम कॉलेज के विभिन्न विभागों गृह विज्ञान विभाग, बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग तथा बीबीए विभाग द्वारा अगामी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे रंगोली, पूजा थाल सज्जा, मोमबत्ती और दीया सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल मुख्य अतिथि रही तथा श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की निदेशक डॉ0 संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक, डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, विशिष्ट अतिथि रहे।
गृह विज्ञान प्रतियोगिता मे छात्राओं ने भिन्न.भिन्न विषयो पर रंगोली बनाकर कलात्मक ढंग से रंगो को जमीन पर उकेरकर अपनी कला का प्रर्दशन किया। साथ ही छात्राओं ने पूजा थाल सज्जा करके अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। तथा मोमबत्ती और दीया की विभिन्न प्रकार से सजावट करके सभी दर्शको का मन मोह लिया। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर इस प्रतियोगिता मे दीये को रंगो व मोतियो के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि हमें दीपावली पर खरीदी जाने वाली वस्तुओं मे स्वदेशी अपनाना चाहिए तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे और देश का धन देश में रहे। हमें दीपावली पर लाइटिंग के स्थान पर भारत में बने मिट्ठी के दीये का प्रयोग करना चाहिए ताकि इससे एक कुम्हार के घर में भी अच्छी दीपावली बन सकती है।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज आँफ इंजीनियरिंग की निदेशक डाँ0 संघ्या, बेसिक सांइस विभाग की विभागाघ्यक्ष डॉ0 पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी, शामिल रहे। दीया एवं मोमबत्ती सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार खुशबु बी0एस0सी तृतीय वर्ष ,द्वितीय पुरस्कार एकता बी0एस0सी द्वितीय वर्ष ,तृतीय पुरस्कार उजमा एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन द्वितीय वर्ष, तथा सात्वंना पुरस्कार रिचा बी0एस0सी द्वितीय वर्ष , पायल बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार हिमांशी बी0एस0सी तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार मनीषा बी0एस0सी तृतीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार खुशबु बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार तनु बी0एस0सी तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अलमीश्बा बी0एस0सी तृतीय वर्ष, सात्वंना पुरस्कार सुमायला बी0एस0सी तृतीय वर्ष, रमशा नूर एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, शगुुफ्ता एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष को दिया गया।
वही बायोसाइंस विभाग मे दीपावली की शुभ अवसर पर रंगोली तथा हस्त निर्मित सजावटी वस्तु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बी.एस.सी एवं एम.एस.सी. (बायोटेक) तथा (माइक्रो) छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें भरतीय संस्कृति पर विभिन्न रंग बिरंगी रंगोलिया बनाई और कूडा प्रबन्धन से जुड़ी हस्त निर्मित सजावटी वस्तुएं बनाकर दीपावली तथा भारतीय संस्कृति के संदेश दिए ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम कॉलेज निदेशक डॉ0 अशोक कुमार श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी निदेशक डॉ0 गीरेंद्र गौतम तथा डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत शर्मा ने न्यायाधीश के रूप में कार्य कर छात्रों में विजेताओं को चुना।
इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने-अपने ग्रुप बनाकर अलग-अलग रंगोलिया बनाई इनमें ग्रुप ए मे श्रद्धा, तनु, अंशुल ज्योति को प्रथम स्थान ग्रुप बी मे कनक शर्मा, खुशी, चिराग को द्वितीय स्थान तथा ग्रुप सी मे खुशी देवी, तनु संजना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वही हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं में प्रथम स्थान पर बीएससी माइक्रो प्रथम वर्ष की अलीजा तथा द्वितीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की शमशीर रही तथा तृतीय स्थान पर बीएससी माइक्रो तृतीय वर्ष की ज्योति रही। कार्यक्रम उपरान्त बायोसाइंस संकाय के विभागाध्यक्ष डा. विपिन सैनी ने सभी छात्र छात्राओं अयोजक मंडल व निर्णायक मंडल आदि का आभार व्यक्त किया।
वही बेसिक साइंस विभाग द्वारा महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली, मेहंदी एवं दिया निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ श्वेता राठी रहे। सर्वप्रथम रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता वाले विद्यार्थियों के समूह बनाकर उन्हें निर्धारित स्थान एवं नियत समयावधि प्रदान की गई। मेहंदी में प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी एक निश्चित समयावधि में ही अपना कार्य पूर्ण करना था।
रंगोली प्रतियोगिता में समूह संख्या सात अनम, काजल मालिक, खुशबू एवं नंदिनी, समूह संख्या आठ तुषार, निक्की, हिमांशु एवं फोजिया एवं समूह संख्या पाँच रुचि, शीतल, श्रेया एवं सलोनी तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार समूह संख्या सात सत्यम, प्रियांशी, खुशी, काकुल एवं शिवांक तथा समूह संख्या छः पलक, शीफा, भूमि शर्मा एवं तबस्सुम को मिला।
मेहंदी प्रतियोगिता में एम एस सी रसायन विज्ञान के बिट्टू कुमार प्रथम, एम एस सी गृह विज्ञान की आयुषी शर्मा द्वितीय तथा बी कॉम की श्रुति वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार अनम एवं कामना को मिला। दिया निर्माण प्रतियोगिता में बी एड विभाग की अनु प्रथम, बी कॉम विभाग की नंदिनी द्वितीय तथा बी एस सी की आयुषी त्यागी तृतीय स्थान पर रहे।
इसके बाद बेसिक साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर वही बीबीए विभाग द्वारा रंगोली, थाल सज्जा एवं विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई।
वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा दीवाली पर्व के उपलक्ष में ‘द दीवाली डेजल-2023’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इनमें ‘दिया कम्पीटीशन’, ‘रंगोली कम्पीटीशन’ एवं ‘महंदी कम्पीटीशन’ मुख्य रहीं।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अम्बिका गांधी, द्वितीय पुरस्कार खुशी सैनी तथा तृतीय पुरस्कार पिंकी ने प्राप्त किया।
दीपक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवानी को, द्वितीय पुरस्कार हर्षिता को तथा तृतीय पुरस्कार प्राची को प्रदान किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एमबीए की सपना, सृष्टि, दीपांशी व प्राची को व इंजी0 संकाय की हर्षिता, मोहसीन, वर्णिका, प्रभदीप, आवेश कुमार शर्मा को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी्, रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी और पायल पंुडीर, काजल मावी, आयशा गौर वही बायोसाइंस विभाग में डा. विपिन सैनी, विकास त्यागी, अंकित कुमार, आशु, सचिन कुमार, दर्शिका शर्मा, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा दिशा शर्मा, शेफाली अग्रवाल, शबा राणा, तथा सुबोध कुमार वही बेसिक साइंस विभाग में डॉ मनोज कुमार मित्तल डॉ ऋषभ भारद्वाज,रमा, मीनल मान, हर्षिता शर्मा, अंजलि, विवेक, राजदीप, राहुल कुमार, इस अवसर पर बीबीए विभाग की ओर से विभााध्यक्ष विवेक कुमार, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग मौ0 असफाक, विभागाध्यक्ष बीजेएमसी विभाग के विभागाध्क्ष रवि गौतम उपस्थित रहे।