बारिश का कहर जारी- हाईवे तक पहुंचा पानी- आवागमन को किया गया बंद
हाईवे के अचानक बंद होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
लखीमपुर। झमाझम हो रही मानसूनी बारिश के चलते आई बाढ़ का पानी हाईवे तक पहुंचने के बाद लखीमपुर पीलीभीत हाईवे पर पानी को नदी के तरह बहते हुए देखकर प्रशासन ने सड़क को आवागमन के लिए बंद कर दिया है। हाईवे के अचानक बंद होने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
शनिवार को लखीमपुर में बाढ़ का पानी हाईवे तक पहुंचने की वजह से चारों तरफ अफरातफरी के हालात बन गए हैं। लखनऊ- पीलीभीत हाईवे के ऊपर से फिलहाल पानी नदी के बहाव की तरह इस पार से उस पार तेजी के साथ जा रहा है।
हाईवे के ऊपर से पानी को तेजी के साथ बहते हुए देखकर पुलिस ने किसी भी प्रकार की अनहोनी को डालने के लिए फिलहाल हाईवे पर दौड़ने वाले यातायात को बंद कर दिया है। हाईवे के अचानक बंद होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
उधर निचली बस्तियों के बाद अब बाढ़ के पानी ने अन्य स्थानों की तरफ अपना रूख करते हुए अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद राहत एवं बचाव टीमें मौके पर तैनात करते हुए बाढ़ की चपेट में आए लोगों को ऊंचे स्थानों पर ले जाकर उन्हें सुरक्षित किया जा रहा है।