कार से भिड़ंत के बाद खाई में गिरी वैन में लगी आग- जिंदा जला ड्राइवर

पुलिस ने कंकाल बने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-04-17 11:19 GMT

भीलवाड़ा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार और वैन के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। कार की टक्कर से उछली वैन पुलिया से नीचे जा गिरी। धमाके के साथ वैन में लगी आग में सवार ड्राइवर जिंदा ही जल गया। इस घटना को देखकर लोगों के रोंगटे बुरी तरह से खड़े हो गए।

बृहस्पतिवार को दोपहर बाद भीलवाड़ा शहर से तकरीबन 55 किलोमीटर दूर मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 27 पर फूलजी खेड़ी कट के पास हुए खतरनाक हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार और वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी जतिन जैन ने बताया है कि हादसे का शिकार हुई ईको वैन चित्तौड़गढ़ की तरफ से आई थी, जबकि कार चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रही थी। चित्तौड़िया गांव के तिराहे के पास पुलिया पर पहुंचते ही दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे, जबकि ईको वैन में अकेला ड्राइवर था। हादसा होते ही पुलिया से नीचे जाकर गिरी वैन में धमाके के साथ आग लग गई। इस दौरान गाड़ी में सवार ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते उसकी आग में जिंदा जलकर की मौत हो गई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग का गोला बनी वैन में लगी आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस ने कंकाल बने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News