आगे निकलने की होड में रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर

दो रोडवेज बसों के बीच आपस में आगे निकलने की होड लगी हुई थी।;

Update: 2025-04-17 11:07 GMT

बिजनौर। आगे जा रही बस से निकलने की होड में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। बुरी तरह से लहूलुहान हुए 35 वर्षीय युवक की मौके पर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड पर हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत दो रोडवेज बसों के बीच आपस में आगे निकलने की होड लगी हुई थी।

इंडियन ढाबे के पास हुई दुर्घटना में खाना खाकर लौट रहे चाहशीरी के रहने वाले फर्नीचर मिस्त्री इमरान को सड़क पार करते समय एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही लहू लुहान हुए 35 वर्षीय इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय दो रोडवेज बसों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड मची हुई थी, इसी दौरान सड़क पार कर रहे इमरान को तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।Full View

Tags:    

Similar News