लो जी रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर ले रहे थे रिश्वत- कर लिए गिरफ्तार
बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।;
लखनऊ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जब वह बिल पास कराने की एवज में रिश्वत के तौर पर रुपयों की वसूली कर रहे थे।
शुक्रवार को सीबीआई की ओर से राजधानी लखनऊ में की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर अरुण कुमार मित्तल ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार से किए गए काम का बिल पास करवाने की एवज में 50000 रूपये रिश्वत की डिमांड की थी। पीड़ित ने सीबीआई के पास पहुंचकर रिश्वतखोर डिप्टी चीफ इंजीनियर की जब शिकायत की तो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाई और जाल फैलाकर रिश्वतखोर डिप्टी चीफ इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही से रेलवे के रिश्वतखोर अफसरों में अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।