ट्रेनों के ठहराव को लेकर पब्लिक उतरी सड़क पर- दिया तीसरी बार ज्ञापन
इस दौरान स्टेशन परिसर में ट्रेनों के नहीं रुकने से परेशान पब्लिक ही पब्लिक दिखाई दी।
नौरोजाबाद। कोरोना काल के दौरान बंद किए गए ट्रेनों के ठहराव की वजह से अनंत दुश्वारियां झेल रही पब्लिक एक बार फिर से सड़क पर उतरी और नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां तीसरी बार फिर से स्टेशन मास्टर को ट्रेनों के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में ट्रेनों के नहीं रुकने से परेशान पब्लिक ही पब्लिक दिखाई दी।
बुधवार को उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए नरेंद्र मोदी विचार मंच के नेतृत्व मे महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर नौरोजाबाद को लगातार तीसरी बार सौपा गया। ज्ञापन देने के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन कटनी और बिलासपुर के बीच एक मात्र स्टेशन है, जहाँ से सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को जाता है। इसके बाबजूद भी हमेशा ही सरकार के द्वारा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व जिन ट्रेनों का ठहराव होता था, उन ट्रेनों का ठहराव सरकार द्वारा कोरोना काल मे बंद कर दिया गया था।
कोरोना काल के बाद जिन ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ. उनमे से कुछ ट्रेनों का ठहराव ही रेलवे स्टेशन नौरोजाबाद मे होता है। बाकी ट्रेनों का ठहराव आज तक नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे नहीं किया गया है। जिस कारण नौरोजाबाद और आसपास के क्षेत्र के लोग अपने आपको.ठगा महसूस कर रहे है। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन लगभग सैकड़ों गांव का केंद्र बिंदु है। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण छात्रों, मजदूरों एवं मरीजी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा भी नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से एस ई सी एल का जोहिला एरिया भी लगा हुआ है जिसके अंतर्गत कई कोयला माइंस संचालित है। जहाँ पर देश देश के कोने कोने के लोग कार्य करते है और कॉलोनीयों में निवास भी करते हैं। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण भी जोहिला एरिया के माइंसो मे कार्यरत श्रमिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके इसके अलावा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से महज 4 किलोमीटर दूर प्रदेश मे ख्याति प्राप्त ज्वाला धाम उचेहरा मंदिर भी है। माँ ज्वाला का दर्शन करने श्रद्धालु भारत के कोने-कोने से आते हैं। परंतु नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मण तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर रेल प्रशासन ट्रेनों के ठहराव को लेकर हमारी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं करता है तो जल्द ही नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे विशाल धरना प्रदर्शन होगा, जिसकी संपूर्ण जवाब देही रेल प्रशासन की होंगी।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश