लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू- होगा वोटर लिस्ट का संक्षिप्त पुनरीक्षण
17 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अब आगामी 27 अक्टूबर से आरंभ किया जाएगा।;
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अब आगामी 27 अक्टूबर से आरंभ किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 27 अक्टूबर से लोकसभा चुनाव के मतदान के मददेनजर उत्तर प्र्रदेश में वोटर लिस्ट का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान पोलिंग बूथ एवं मतदान केद्रों के निर्धारण का काम भी पूरा किया जाएगा।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनिता सिंह ने संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि आगामी 14 अक्टूबर को सभी जिलाधिकारी अपने जनपद के मतदान कंेद्रो एवं पोलिंग बूथों का नया ब्यौरा इकट्ठा कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को सौंप देंगे।
उधर वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में दर्ज वोटांे का सत्यापन करेंगे और मृत तथा दूसरे प्रदेश या विदेश चले गए वोटरों के नाम लिस्ट से हटाएंगे।
इस दौरान पहली जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को वोटर बनने का मौका देते हुए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। ऐसे लोग जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, वह अपना और अपने परिजनों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे।