TMC छोड़ने वाले नेताओं की अब BJP से होने लगी है 'घर वापसी'
दरअसल सत्ता का जलवा ऐसा होता है कि अच्छे अच्छों के रातों रात हृदय परिवर्तन हो जाते हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अच्छे दिनों की आस में तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुछ नेता अब अपनी पूर्व पार्टी की शानदार जीत के बाद पुनः सीएम ममता बनर्जी के खेमे में लौटने के प्रयासों में लग गए हैं। कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी की पूर्व सहयोगी रही सोनाली गुहा के टीएमसी में वापिस लौटने का इरादा जताने के बाद अब सरला मुर्मू ने भी माफी मांगते हुए टीएमसी में वापस लौटने की इच्छा जताई है।
दरअसल सत्ता का जलवा ऐसा होता है कि अच्छे अच्छों के रातों रात हृदय परिवर्तन हो जाते हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज देखकर भारतीय जनता पार्टी में गए लोगों को अब टीएमसी को राज्य विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अपनी गलती का एहसास होने लगा है। जिसके चलते अब भाजपा में गए कई नेता अपने घर वापसी के जुगाड़ भिड़ाने के प्रयासों में लग गए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले तक ममता बनर्जी की सहयोगी रही सरला मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी। कथित तौर पर उन्हें पार्टी द्वारा हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिये टिकट दिया जा रहा था। वह उससे खुश नहीं थी। जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। रविवार को सरला मुर्मू ने अब एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस में लौटने की इच्छा जाहिर की है। भाजपा में शामिल होने को अपने जीवन की सबसे बडी गलती बताते हुए सरला मुर्मू ने कहा है कि वह चाहती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें माफ कर दे। सरला मुर्मू ने मालदा में अपने आवास पर आयोजित किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी मुझे स्वीकार कर लेती है तो मैं उनके साथ रहूंगी और पार्टी के लिए दिल लगाकर खूब मेहनत करूंगी। गौरतलब है कि सरला मुर्मू को मालदा के हबीबपुर विधानसभा सीट से टीएमसी द्वारा टिकट दिया गया था लेकिन वह मालदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थी। उन्होंने कहा है कि मेरे से बहुत बड़ी गलती हुई है और मैं चाहती हूं कि अब दीदी मुझे माफ कर दे। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने शनिवार को टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी थी।