चस्पा किए जा रहे पोस्टर- सड़क पर पड़ी नमाज तो होगी कड़ी कार्रवाई
अगर सड़क पर नमाज अदा की गई तो उसे शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाएगा।
मेरठ। ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि ईद की नमाज सड़क पर अदा ना हो। इसके लिए अलर्ट हुआ पुलिस और प्रशासन मस्जिदों में पोस्टर चस्पा कर भीतर ही नमाज पढ़ने की अपील कर रहा है।
दरअसल बृहस्पतिवार 29 जून को देशभर में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों में अभी से उत्साह का माहौल है और त्योहार को मनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। दूरदराज के इलाकों में खाने कमाने के सिलसिले में गए लोग त्योहार के चलते वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। इस बीच पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि ईद की नमाज सड़क पर अदा नहीं की जाए। इसके लिए अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन अतिरिक्त चौकसी बरतते हुए मस्जिदों में पोस्टर लगाकर नमाजियों से मस्जिद के भीतर ही नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है।
मेरठ के रोड रेलवे रोड थाना पुलिस की ओर से ईदगाह की दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टरों में अपील की गई है कि ईद उल अजहा के दिन मस्जिद में अंदर ही नमाज़ पढ़े। अगर सड़क पर नमाज अदा की गई तो उसे शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाएगा।
अगर किसी ने सड़क पर नमाज अदा की तो उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आगामी त्योहारों को लेकर की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी समेत जिले के सभी आला अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खुले में कुर्बानी ना हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए । सीएम ने कहा है कि कुर्बानी के बाद बाकी बचे अपशिष्टों की तुरंत सफाई होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं करें।