BDC सदस्य के जेठ की हत्या में थाना प्रभारी व आरक्षी निलंबित
महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के जेठ की हत्या किए जाने के मामले में थाना प्रभारी एवं एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है।
लखनऊ। बहराइच जनपद में महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के जेठ की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी एवं एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। मामले में अभी तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। हालांकि मुख्य हत्यारोपी की पत्नी एवं भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सरिता यज्ञसैनी क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव बड़े अंतर से जीत गई है।
शनिवार को एसपी देहात अशोक कुमार ने बताया है कि थाना खैरी घाट अंतर्गत दीनापुरवा गांव में महिला बीडीसी यदु राई देवी को कथित रूप से अगवा करने से रोकने पर उनके जेठ 60 वर्षीय मायाराम की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी। एएसपी ने बताया है कि परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया था कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद की अधिकृत भाजपा उम्मीदवार सरिता यज्ञसैनी के पति सुधीर यज्ञसैनी व उनके साथियों द्वारा सरिता के सरकारी गनर की बंदूक की बट से पीट-पीटकर मायाराम की हत्या की गई है। मामले में सुधीर यज्ञसैनी और एक कांस्टेबल समेत 10 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर गंभीर रवैया अख्तियार करते हुए कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने के आरोप में खैरीघाट थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह व आरक्षी जितेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक भाजपा उम्मीदवार के पति सुधीर यज्ञसेनी सहित चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।