पुलिस की गस्त- फिर भी चोर मस्त- कन्फेक्शनरी में सेंधमारी कर चोर ले....
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की।;
मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना तितावी पुलिस द्वारा इलाके में गश्त किए जाने के दावों के बीच चोर कन्फेक्शनरी की दुकान में पीछे से सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए के सामान के साथ हजारों की नगदी समेटकर फरार हो गए हैं। घटना को लेकर मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद पीड़ित कारोबारी को चोरों के जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
शनिवार को जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित शादाब की दुकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के सामान के साथ नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस वारदात का शनिवार की सवेरे उस समय पता चला जब दुकान का मालिक शादाब रोजाना की तरह आज सवेरे अपनी दुकान खोलने को पहुंचा।
भीतर घुसने के बाद आ रही रोशनी को देखकर हक्का-बक्का रह गया शादाब जब छानबीन करने लगा तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
जांच किए जाने पर पता चला कि दुकान में घुसे चोर महंगे कन्फेक्शनरी आइटम के अलावा ₹25000 की नगदी चोरी कर ले गए हैं। चोरी की इस वारदात की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की बड़ी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।