सड़क किनारे सजी मीट की दुकान- मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडिया कर खदेड़ा

चौकी प्रभारी ने आदेश दिया है कि बगैर लाइसेंस के मीट की दुकानें नहीं चलने दी जाएंगी।;

Update: 2025-03-15 11:31 GMT

मैनपुरी। प्रशासन से लाइसेंस लिए बगैर सड़क किनारे मीट की दुकान सजाकर मांस बेच रहे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने डंडे फटकार कर मीट विक्रेताओं को मौके से खदेड़ा है।

शनिवार को मैनपुरी जनपद की किशनी चौकी कुसामरा में की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत सड़क किनारे दुकान लगाकर खुले में पशुओं की कटाई कर रहे दुकानदारों की वजह से सड़क पर भारी भीड़ जमा हो रही थी, जिससे सड़क पर जाम भी लग रहा था।

मौके पर पहुंचे किसी व्यक्ति ने सड़क किनारे सजी अवैध मीट की दुकानों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के पास तक भेज दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिरोही पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे मीट की दुकान लगाकर मांस बेच रहे लोगों को डंडे फटकार कर वहां से खदेड दिया। चौकी प्रभारी ने आदेश दिया है कि बगैर लाइसेंस के मीट की दुकानें नहीं चलने दी जाएंगी।Full View

Tags:    

Similar News