पुलिस भर्ती में दो नंबर से चूके युवक ने किया ऐसा काम परिजनों में कोहराम

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि उन्हें घटना की बाबत कोई जानकारी नहीं है।;

Update: 2025-03-15 11:26 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं भर्ती प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा में मेरिट लिस्ट से केवल दो नंबर से चूकने से आहत हुए युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।

जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव महुपुरा में रहने वाले 23 वर्षीय नरेंद्र सैनी ने रेलगाड़ी के आगे खुद कर सुसाइड कर लिया है। भाई बहनों में दूसरे नंबर के युवक नरेंद्र सैनी ने उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर निकाली गई 60000 कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी।

एग्जाम में उसे पास होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन बृहस्पतिवार को जब विभाग की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो मेरिट लिस्ट में नरेंद्र सैनी स्थान नहीं बन पाया, जिससे वह गहरे तनाव में चला गया और उसके बाद नरेंद्र सैनी ने सुसाइड जैसा बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर नरेंद्र सैनी के शव को शमशान घाट में ले गए और भारी नम आंखों से नरेंद्र का उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि उन्हें घटना की बाबत कोई जानकारी नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News