पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, 19 गिरफ्तार
शहर के सेक्टर वी में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया तथा वहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा ने सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी अभियंताओं का केंद्र माने जाने वाले शहर के सेक्टर वी में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया तथा वहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया इन सभी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस ने शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित तिलजला में अवैध तरीके से कॉल सेंटर का संचालन करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तिलजला सेंटर से अमेरिका के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है।
पुलिस ने शहर में अब तक दो फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से ज्यादातर के तिलजाला, एम्बलपुर, साउथपोर्ट, महेशतला, कराया तथा शहर के आसपास के निवासी हैं।
इन फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश तिलजला से आमिर मेहंदी और शहनाजवाज सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। ये दोनों कथित तौर पर हाल ही में दक्षिण कोलकाता के एम्बलपुर में हुयी गोलीकांड की घटना में शामिल थे।
वार्ता