72 लोगों को लेकर आ रहा विमान पहाडी से टकराकर हुआ क्रैश

मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम में आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिशों में लग गई है।

Update: 2023-01-15 06:53 GMT

नई दिल्ली। तकरीबन 6 दर्जन लोगों को लेकर आ रहा यति एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। क्रैश होने के तुरंत बाद विमान में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम में आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिशों में लग गई है। हादसे के बारे में अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई।

रविवार को पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। सवेरे के समय 72 लोगों को लेकर आ रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। प्लेन के भीतर 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार होना बताए जा रहे हैं।

क्रैश होने के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिसकी लपटें और धुआं आसमान में चारों तरफ पसरा हुआ दिखाई दिया है। हादसे के तुरंत बाद सक्रिय हुई रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर विमान में लगी आग को बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशों में लग गई ह। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मौसम खराब होने की वजह से 72 यात्रियों को लेकर आ रहा यह विमान एक पहाड़ी से टकरा गया। क्रैश होते ही विमान के भीतर हुए जोरदार धमाके के साथ आग लग गइ। आग लगने की वजह से लोगों को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है।

Tags:    

Similar News