गाड़ी के बोनट के नीचे मिले पिस्टल एवं 17 राउंड गोला बारूद- तीन..
इन तीनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा मामला दर्ज किया गया है।;
कोलकाता। स्पेशल टास्क फोर्स ने चेकिंग ऑपरेशन के दौरान जांच के लिए रोकी गई गाड़ी के बोनट के नीचे से दो पिस्टल एवं 17 राउंड गोला बारूद बरामद करते हुए इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
शनिवार को कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से हथियारों की तस्करी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था।
चेकिंग कर रही एसटीएफ की टीम ने सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया था।
जांच के दौरान गाड़ी के बोनट के अंदर एयर क्लीनर फिल्टर के बॉक्स के भीतर से दो पिस्टल तथा 17 राउंड गोला बारूद छिपा हुआ मिला। एसटीएफ ने मिले मौत के जखीरे को बरामद करते हुए इस सिलसिले में संतोष साहनी, जितेंद्र कुमार एवं मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा मामला दर्ज किया गया है।