होली की मस्ती में अश्लील गाना- गीत गाकर बुरी तरह फंसे विधायक
विधायक ने महिला के लज्जा का अनादर करने की नियत से अश्लील एवं डबल मीनिंग वाला गाना गाया है।;
भागलपुर। पुलिस और प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मंच पर सरेआम अश्लील गीत गाकर सत्ताधारी दल के विधायक अब बुरी तरह से कानून के चंगुल में फंस गए हैं। विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
भागलपुर जनपद के नवगछिया में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए जनता दल यूनाइटेड के भगवानपुर विधायक गोपाल मंडल भी समारोह में पहुंचे थे।
इस दौरान होली की मस्ती में बुरी तरह डूबते हुए विधायक ने माइक हाथ में लेकर गीत गाना शुरू कर दिया। यह गीत इतना अश्लील था कि समारोह में मौजूद महिला कलाकारों ने बुरी तरह से शर्मसार होकर अपना मुंह छुपा लिया था।
गोपाल मंडल ने भोजपुरी गाना पानी में भोजी... अश्लील गीत गाया और फिर उन्होंने इस पर अपने डांस के लटके झटके भी दिखाएं।
सोशल मीडिया पर विधायक की मस्ती में डूबा वीडियो जब जमकर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की ओर से गोपाल मंडल के खिलाफ अश्लील गीत गाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
विधायक तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिक में कहा गया है कि होली मिलन समारोह में विधायक ने महिला के लज्जा का अनादर करने की नियत से अश्लील एवं डबल मीनिंग वाला गाना गाया है।