घर में घुसकर परिवार पर फायरिंग- पत्नी की मौत, पति व बेटा गंभीर

तकरीबन आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।;

Update: 2025-03-13 11:16 GMT

करनाल। बुलेट बाइक से पटाखे फोड़कर परिवार के बुजुर्ग को परेशान करने के मामले को लेकर आरोपियों द्वारा घर में घुसकर परिवार पर फायरिंग की गई। हमले की इस वारदात में पति-पत्नी और उनके बेटे को गोलियां लगी, जिसमें पत्नी की मौत हो गई है। घायल हुए पिता पुत्र का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट चल रहा है।

हरियाणा के करनाल के मानपुरा गांव में काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे तकरीबन आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

गोलियां लगने से 55 वर्षीय दलवीर और उसकी 48 वर्षीय पत्नी सुमित्रा के अलावा 25 वर्षीय सचिन घायल हो गया‌। गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर देखा कि परिवार लहूलुहान हुआ पड़ा है। तत्काल डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से घायल हुए लोगों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

हमले की इस वारदात में मौत का निवाला बनी सुमित्रा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग की घटना में घायल हुए सचिन ने कुछ दिन पहले किसी स्थान पर अपनी बुलेट से पटाखे फोड़े थे, जिससे आरोपियों के परिवार के बुजुर्ग को दिक्कत हुई थी, उस वक्त उन्होंने सचिन को समझाया था लेकिन वह बात नहीं माना था।Full View

Tags:    

Similar News