ब्रेक फेल होने से 60 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप- तीन लोगों की मौत

चीख पुकार को सुनकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने घायल हुए लोगों को बाहर निकाला।

Update: 2024-09-07 08:09 GMT

रतलाम। घाट पर चढ़ते समय हुए हादसे में मजदूरों से भरी पिकअप के 60 फीट गहरी खाई में जाकर गिर जाने से मौके पर हाहाकार मच गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 20 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

शनिवार को रावटी-धोलावाड मार्ग पर हुए हादसे में रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले आधार सैकड़ा से भी ज्यादा मजदूर फसल कटाई करने के लिए पिकअप में सवार होकर रतलाम जा रहे थे।

जैसे ही आधा सैकड़ा मजदूरों से भरी यह पिकअप खेड़ी कला गांव और धोलावाड़ डैम के पास बने घाट पर पहुंची तो घाट पर चढ़ते समय पिकअप के ब्रेक फेल हो गए। परिणाम स्वरूप गाड़ी वापसी दौड़ते हुए तकरीबन 50 फीट गहरी आई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने घायल हुए लोगों को बाहर निकाला।

इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पांच एंबुलेंस की मदद से घायल हुए बीस से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज एवं रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। इस हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई है, जिनके शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News