मकान में ब्लॉस्ट से दहले लोगों के दिल- गंभीर हालत में 2 लोग हॉस्पिटल..

पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर विस्फोट किस चीज से हुआ है?

Update: 2025-01-01 11:37 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के मकान में हुए ब्लास्ट से आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की वजह का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बुधवार को जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव रेवडा रेवाड़ी स्थित टायर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर फैक्ट्री से 200 मीटर दूर स्थित निर्माणाधीन मकान में किराए के कमरे में सो रहे थे।

अलग-अलग कमरों में सो रहे मजदूरों के एक कमरे में सवेरे तकरीबन 8:00 बजे अचानक तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 20 मिनट तक मकान में सो रहे मजदूरों को नींद से जागने के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दिया। किसी ग्रामीण द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके की इस घटना में घायल हुए दो लोगों को मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में गोरखपुर का रहने वाला जितेंद्र एवं बिहार निवासी चंद्रावर घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंचे एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर विस्फोट किस चीज से हुआ है?Full View

Tags:    

Similar News