इजरायली हमले के डर से भागे लोग- गाजा का आखिरी हॉस्पिटल भी हुआ बंद

बीते कुछ दिनों से बंद किए गए अस्पताल में भर्ती सारे मरीजों को अब अन्यत्र भेजा जा रहा है।

Update: 2024-08-27 12:23 GMT

नई दिल्ली। इजरायल की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमले और इलाका खाली किए जाने की हिदायत के बाद दहशत में आए लोगों ने अपने घर और हॉस्पिटल छोड़कर जाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में चलाया जा रहा आखिरी अस्पताल भी अब बंद कर दिया गया है। यहां भर्ती सारे मरीजों को अन्यत्र भेजा जा रहा है।

फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में संचालित किये जा रहे आखिरी हॉस्पिटल को भी अब फिलिस्तीन द्वारा बंद कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों से बंद किए गए अस्पताल में भर्ती सारे मरीजों को अब अन्यत्र भेजा जा रहा है।

अस्पताल को इसलिए खाली किया गया है क्योंकि इजरायल की ओर से इलाके को खाली करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद से ही लोग अपने घर बार छोड़कर जा रहे हैं।

इजरायल के आदेश से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अब नए सिरे से जमीनी ऑपरेशन शुरू कर सकता है। गांजा पट्टी का बंद किया गया अल अक्सा शहीदी अस्पताल सेंट्रल गाजा के मुख्य चिकित्सा केंद्रों में से एक मुख्य था।Full View

Tags:    

Similar News